Story Content
बजट 2025 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश कर दिया है। उन्होंने इस बजट के जरिए मिडिल क्लास लोगों को बड़ी राहत देने का काम किया है। वित्त मंत्री ने 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई भी टैक्स न लगाने का ऐलान किया है, जिससे लोगों को सेविंग करने में आसानी होगी। वहीं, मोबाइल फोन और टीवी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती कर दी है। ऐसे में फोन और टीवी खरीदना आसान हो जाएगा।
दरअसल केंद्र सरकार ने ओपन सेल्स और बाकी कंपोनेंट पर लगाए जाने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी को 5 फीसदी कम कर दिया है। इसके अलावा कोबाल्ट पाउडर के साथ-साथ लीथियम बैटरी, लीड, जिंक और 12 अन्य क्रिटिकल मिनिरल्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में भी कमी कर दी है। ओपन सेल्स और कंपोनेंट में कटौती से एलईडीव और एलसीडी टीवी की मैन्युफैक्चिंग कॉस्ट कम हो जाएगी। इसका सीधा असर स्मार्टफोन औऱ टीवी की कीमत पर देखने को मिलेगा।
मिडिल क्लास लोगों के लिए बड़े तोहफे
- अब 12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार स्टैंडर्ड डिक्शन के साथ टैक्स लिमिट 12.75 लाख।
- बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट डबल की गई।
- TDS की सीमा 10 लाख रुपए की गई।
- 4 साल तक अपडेटेड ITR भर सकेंगे।
- किराया आमदनी पर TDS छूट 6 लाख रुपए की गई।
- मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी।
- EV और मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी सस्ती होगी।
- LED-LCD टीवी सस्ती होंगी। कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% की गई।
- देश में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा।
- 1 लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनेगा।
- शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने की योजना आएगी।
- एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे, 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे।
- हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा।
Comments
Add a Comment:
No comments available.