Story Content
टाटा की गाड़ियों के प्रति लोगों की रुचि लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं इससे उत्साहित होकर टाटा मोटर्स अब भारतीय बाजार के लिए नई कारों की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन कर रही है. कंपनी न सिर्फ नए मॉडल्स को अपग्रेड कर रही है बल्कि अपनी मौजूदा कारों को भी अपग्रेड कर रही है. ऐसे में टाटा ने चार नई कारों को बाजार में लॉन्च किया हैं.
ये भी पढ़ें:-UP: कानपुर में युवक को दी दर्दनाक मौत, पहले किया ईंट से वार फिर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग
अल्ट्रोज़ ऑटोमैटिक
Tata Motors ने आधिकारिक तौर पर Altroz हैचबैक के ऑटोमैटिक वेरिएंट को टीज कर दिया है. इस वाहन के मार्च-अप्रैल 2022 में लॉन्च होने की संभावना है. टाटा अल्ट्रोज़ ऑटोमैटिक के लॉन्च के साथ, हुंडई i20 एटी वीडब्ल्यू पोलो एटी और मारुति बलेनो एएमटी को चुनौती देगी. नया मॉडल अपने वर्ग में पहला होगा जिसमें डुअल-क्लच ट्रांसमिशन या डीसीटी होगा.
अपडेटेड नेक्सॉन EV
Tata Motors अपडेटेड Nexon EV का भी परीक्षण कर रही है, जिसके अप्रैल 2022 तक आने की उम्मीद है. यह एक नया हाई-रेंज वेरिएंट होगा, जिसे रेगुलर मॉडल के साथ बेचा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-Satya Nadella के 26 वर्षीय बेटे का हुआ निधन, इस बिमारी से थे ग्रसित
टाटा सफारी/हैरियर पेट्रोल
टाटा मोटर्स सफारी और हैरियर के पेट्रोल डेरिवेटिव का भी परीक्षण कर रही है. नए मॉडल के नए 1.5 या 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड DI (डायरेक्ट-इंजेक्शन) मोटर से लैस होने की संभावना है. पावरट्रेन की बात करें तो आने वाली कार से लगभग 160bhp की पावर और 250Nm का टार्क जेनरेट होने की उम्मीद है.
टाटा अल्ट्रोज़ EV
टाटा मोटर्स इस साल के अंत से पहले अल्ट्रोज हैचबैक का नया इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी. यह उसी बैटरी पैक विकल्प से लैस होगा जो Nexon EV पर उपलब्ध है. कॉम्पैक्ट एसयूवी 30.2 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जो 127bhp का मंथन करता है. Nexon Electric वर्तमान में 312km की ARAI प्रमाणित रेंज पेश करने में सक्षम है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.