Adar Poonawalla News: सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) के भारत छोड़ने के बाद उन्होंने बताया कि वो जल्द वापस लौटेंगे.
उस वक्त लोगं की सांस थम सी गई जब ये खबर सामने आई कि कई धमकियां मिलने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) भारत छोड़कर चल गए हैं. इसको लेकर कई तरह की बात बनती हुई भी नजर आई, लेकिन अब इस मुद्दे पर खुद अदार पूनावाला ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि वह कुछ ही दिनों में लंदन से अपने देश भारत वापस लौटेंगे और कंपनी द्वारा पुणे स्थित प्लांट में कोविड के टीके कोविशील्ड (Covishield Vaccine)का उत्पादन पूरी तेजी से हो रहा है.
ये भी पढ़ें: West Bengal Election Results 2021 Update: TMC-BJP के बीच कड़ा मुकाबला, जानिए कौन निकल रहा है आगे
इसके अलावा अदार पूनावाला ने ये भी कहा कि वो भारत लौटने के बाद कोविशील्ड के उत्पादन की समीक्षा करने वाले हैं. हाल ही में द टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अदार पूनावाला ने ये बयान देकर सबको हैरानी में डाल दिया था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं. लंदन पहुंचने के बाद दिए एक इंटरव्यू में अदार पूनावाला ने कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीन के लिए कई फोन आ रहे थे, जिसमें से उन्हें प्रभावशाली लोगों से भी धमकियां मिल रही थी. उन्होंने ये तक कहा कि कॉल्स सबसे बुरी चीज है. मुझे लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे.
पूनावाला ने न्यूजपेपर से अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मैं यहां (लंदन) तय समय से अधिक रूक रहा हूं, क्योंकि मैं उस स्थिति में वापस नहीं जाना चाहता. सब कुछ मेरे कंधों पर पड़ गया है, लेकिन मैं इसे अकेले नहीं कर सकता. मैं ऐसी स्थिति में नहीं रहना चाहता, जहां आप सिर्फ अपना काम करने की कोशिश कर रहे हों और सिर्फ इसलिए कि आप हर किसी की जरूरत को पूरा नहीं कर सकते, आप अंदाज नहीं लगा सकते कि बदले में वे क्या करेंगे.’
ये भी पढ़ें: Kerala Assembly Election Result: लेफ्ट की आख़िरी उम्मीद है केरल, क्या केरल में 'कमल' खिलेगा?
पूनावाला ने कहा, 'ये सभी फोन भारत के प्रभावशाली लोगों की तरफ से आ रहे हैं. कॉल करने वालों में भारतीय राज्यों के मुख्यमंत्री, इंडस्ट्री चैंबर्स के प्रमुख और कई प्रभावशाली हस्तियां शामिल हैं. ये लोग फोन पर कोविशील्ड वैक्सीन की तत्काल आपूर्ति की मांग करते हैं.' उन्होंने ये तक कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन पाने की उम्मीद और आक्रामकता का लेवल भारी है. हर किसी को यह सबसे पहले चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि वो वैक्सीन के निर्माण के विस्तार की योजना के साथ वो लंदन गए हैं.