देश में आम आदमी का सबसे पहला सपना होता है कि वो सोने की कोई चीज खरीदकर अपने पास रखें। ऐसे में एक आम आदमी सोने के दाम हर दिन चेक करता है। ताकि दम कम होते ही वो सोने की चीज खरीद लें।
देश में आम आदमी का सबसे पहला सपना होता है कि वो सोने की कोई चीज खरीदकर अपने पास रखें। ऐसे में एक आम आदमी सोने के दाम हर दिन चेक करता है। ताकि दम कम होते ही वो सोने की चीज खरीद लें। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं 25 सितंबर के दिन सोने और चांदी के दाम। आज के दिन सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सोना इस वक्त 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 90 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा है। आज 25 सितंबर 2024 को 22 कैरेट सोने के दाम 70, 750 । 24 कैरेट के दाम 77,170 और 18 ग्राम 57,890 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। 1 किलो चांदी का भाव 95,000 रुपए चल रहा है।
दिल्ली के करीब फरीदाबाद एक औद्योगिक शहर है, जहां पर सोने की डिमांड हमेशा बनी रहती है। त्योहारों से लेकर शादी के सीजन में धूम देखने को मिलती है। इन सबके बीच फरीदाबाद में आज का सोने(गोल्ड) का रेट 24 कैरेट के लिए 77,170 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट के लिए 70,750 रुपये है।
आइए जानते हैं क्या है असली गोल्ड हॉलमार्क
जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है।