देश में चल रहे अनलॉक के तहत उत्तर प्रदेश में भी अनलॉक की प्रक्रिया ने तेजी पकड़ी है. अनलॉक के चलते आगरा में ताजमहल सहित बाकी सारे मॉन्यूमेंट्स 16 जून से खुल जाएंगे. अनलॉक शुरू होने से लेकर अब तक राज्य के कई बाजार और इलाके खुल चुके हैं, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंटेनमेंट जोन में अभी भी लॉकडाउन है. ASI ने सोमवार को आदेश दिए कि 16 जून से सभी मॉन्यूमेंट्स खोले जाएंगे. कोरोना के बढ़ते केस के कारण मॉन्यूमेंट्स लगभग 2 महीने से बंद थे.
ये भी पढ़ें: ये थे सुशांत सिंह के 50 सपने, अफसोस की सिर्फ 11 ही पूरे हो पाए
{{img_contest_box_1}}
पिछले साल कोरोना वायरस लाइव के चलते 17 मार्च 2020 को सभी मॉन्यूमेंट्स बंद किए गए थे जोकि 188 दिनों के बाद खोले गए थे. फिर कोरोना की दूसरी लहर की वजह से 16 अप्रैल को बंद किए गए थे और अब 16 जून को यह सभी स्मारक खोले जाएंगे. इसके लिए आदेश यह भी दिए गए हैं कि सभी मॉन्यूमेंट्स को सैनिटाइज़् किया जाए और साथ ही आने वाले टूरिस्ट को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा.
ये भी पढ़ें: Horoscope: तुला राशि वालों के आर्थिक मामलों में प्रगति होगी, जानिए आज का राशिफल
निर्देश के अनुसार ताजमहल सहित बाकी मॉन्यूमेंट्स और म्यूजियम भी खुलेंगे.
{{read_more}}
Comments
Add a Comment:
No comments available.