Hindi English
Login

रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में की गई तीन गुना बढ़ोतरी

कोरोना के चलते लंबे समय से बंद पड़ी प्लेटफार्म टिकट की सेवा को एक बार फिर से राजधानी दिल्ली के प्रमुख स्टेशन पर शुरु कर दिया हैं। वही आधी रात से इस सेवा को शुरु किया गया है।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | ट्रेवल - 05 March 2021

कोरोना के चलते लंबे समय से बंद पड़ी प्लेटफार्म टिकट की सेवा को एक बार फिर से राजधानी दिल्ली के प्रमुख स्टेशन पर शुरु कर दिया हैं। वही आधी रात से इस सेवा को शुरु किया गया है। रेलवे ने टिकट के दामों में भी तीन गुना इजाफा कर दिया है। बता दें कि पहले एक प्लेटफार्म टिकट के लिए आपको 10 रुपये खर्च करने पड़ते थे तो वही अब 30 रुपये देने होंगे।

इसके साथ ही कोरोना महामारी के चलते देशभर में कई ट्रेन व्यवस्थाएं फिलहाल अभी पूरी तरीके से बहाल नहीं हुई हैं ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले तमाम मुसाफिरों को रेलवे स्टेशन पर जब उनके रिश्तेदार छोड़ने के लिए आते है तो उनको प्लेटफार्म टिकट लेना अनिवार्य होता है। 

1 साल बाद फिर से शुरु की गई रेलवे टिकट सेवा

कोरोना के बढ़ते केसों के कारण प्लेटफार्म टिकट की सुविधा को 1 साल पहले बंद कर दिया गया था ताकि सिर्फ मुसाफिर  ही यानी जिनको ट्रेन में सफर करना ही है वही सिर्फ स्टेशन पर पहुंचे और स्टेशन पर ज्यादा  भीड़ ना हो लेकिन एक बार फिर इस सेवा को शुरु कर दिया गया हैं। 

यहां हुआ 5 गुणा महंगा प्लेटफार्म टिकट

दिल्ली ही नहीं मुंबई में भी प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ा दिए गए हैं बल्कि यहां तो रेलवे ने 5 गुणा कीमत कर दी है। सेंट्रल रेलवे ने मुंबई मेट्रोपॅालिटन रीजन के कुछ प्रमुख स्टेशनो पर  प्लेटफार्म टिकटों की कीमत बढ़ा दी है । यही  नहीं रेलवे के मुताबिक मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में 10 रुपये की पिछली दर के बजाय प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपये कर  दी गई है। 

लोकल किराया में भी की गई बढ़ोतरी

प्लेटफॅार्म टिकट के रेट में हुई वृद्धि के साथ ही रेलवे की ओर से लोकल किराया में भी बढ़ोतरी कर दी गई हैं। वही रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेन की जगह एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा शुरु की गई है जिसके किराए में भी बढ़ोतरी हुई है। मुसाफिरों को 10 की जगह 30 रुपये देकर लोकल में सफर करना होगा। ऐसे में अगर आपको  दिल्ली से गाजियाबाद का सफर तय करना है तो उसके लिए 10 रुपये की जगह 30 रुपये देने पड़ेंगे। जाहिर सी बात है कि इस फैसले से रेलवे ने यात्रा शुरु कर एक तरफ से यह सहूलियत दी है।वही दूसरी तरफ आम आदमी की जेब पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.