जिन लोगों को बर्फीली पहाड़ियों में घूमने में बेहद मजा आता है उनके लिए आईआरसीटीसी एक बेहद ही शानदार पैकेज लेकर आया है। जो लोग अगस्त के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं उनके लिए ये शानदार टूर पैकेज इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन पेश कर रहा है। आपको एक अच्छे बजट में ये पैकेज आईआरसीटीसी उपलब्ध करवा रहा है। आइए आपको इस टूर के बारे में और जानकारी देते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शानदार टूर की शुरुआत आईआरसीटीसी ने की है। इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होने वाली है। लद्दाख का ये पूरा पैकेज 7 दिन और 6 रात का है। इसके आपको 41,360 रुपये देने होंगे। आपको इसके अंदर कई सारी जगहें लेह लद्दाख की घूमने को मिलेगी। इस पैकेज को Leh With Turtuk Ex Hyderabad नाम दिया गया है। इस पैकेज का ट्रैवल मोड फ्लाइट मोड़ है।
लेह लद्दाख के पैकेज में आपको क्या सुविधा मिलेगी चालिए आपको बताते हैं-
-इसके लिए आपको हैदराबाद से दिल्ली जाने और यहां तक की आने की भी फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
- यहां तक की आपको रात को रुकने के लिए होटल की भी फैसिलिटी प्राप्त होगी।
- आपको टूर के अंदर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा प्राप्त होगी।
- इतना ही नहीं आपके पूरे टूर का इंश्योरेंस भी किया जाएगा।
- साथ ही आपको ऑक्सीजन सिलेंडर भी मिलेगा।
- आपको पूरे सफर के दौरान आईआरसीटीसी टूर मैनेजर मिलेगा। ताकि आपकी यात्रा सफल और शानदार तरीके से निकले।
आपको इस पैकेज के लिए कितने पैसे देने होंगे। आइए आपको बताते हैं-
- यदि आप अकेले यात्रा करना चाहते हैं आपको 46,910 रुपये चुकाने होंगे।
- वहीं, दो लोगों को 41,965 रुपये देने होंगे।
- तीन लोग यदि यात्रा पर जा रहे हैं तो हर किसी को 41,360 रुपये देने होंगे।
- इसके अलावा बच्चों के लिए अलग से पैसे लगेंगे।
Comments
Add a Comment:
No comments available.