घूमने फिरने का शौक हम में से ज्यादातर लोग को होता है। इस दौरान हम अलग-अलग चीजों का अनुभव ले पाते हैं। साथ ही कई तरह ही नई जानकारियां हमें मिलती है। लेकिन कई बार आपको ऑफिस के काम के चलते यात्रा पर जाना पड़ता है, तो ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि ट्रैवल इंश्योरेंस आपके लिए किस वजह से जरूरी है।
जिस तरह से लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस आपके लिए जरूरी है वैसे ही ट्रैवल इंश्योरेंस भी आपके लिए महत्व रखता है। इसके तहत यदि दुर्घटना, स्वास्थ्य समस्या, सामान चोरी होना और फ्लाइट छूट जाने जैसी समस्याएं होती हैं तो, इस स्थिति में बीमा कंपनी आपको उचित मुआवजा । भारत में ये इंश्योरेंस घेरलू और विदेशी दोनों यात्रा के लिए लागू होता है।
जी हां, यदि यूरोपीय देशों या फिर किसी और देश में छुट्टियां मनाने के लिए आप जा रहे हैं तो इंश्योरेंस आपके लिए जरूरी है। लेकिन आपके शॉर्ट डोमेस्टिक ट्रिप में इसकी आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसके अलावा मेडिकल इंश्योरेंस में विदेश में भी इलाज का कवर है, होम इंश्योरेंस में ट्रैवल करते वक्त आपके सामान का बीमा है और साथ ही आपके पास पर्सनल एक्सिजेंटल कवर है, तो फिर आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। इनमें से कोई इंश्योरेंस आपके पास नहीं है तो ट्रैवल इंश्योरेंस कराए।वैसे देखा जाए तो ट्रैवल कॉस्ट कम से कम 4 से 8 फीसदी होना चाहिए। इंश्योरेंस कंपनियां ज्यादातर कई कैटेगरी के चलते आपको ऑप्शन देती है। जोकि ट्रैवल,यात्रा के टाइम पीरियड और बेनेफिट्स से जुड़े एरिया पर निर्भर करती है।
क्या है ट्रैवल इंश्योरेंस के फायदें
- यदि आपके फ्लाइट डिले या फिर कैंसिल होने से यदि आपकी यात्रा में किसी भी तरह की देरी होती है तो ट्रैवल इंश्योरेंस आपके लिए मददगार है। इसके चलते इस दौरान होने वाले खर्च जैसे की खाना-पीना या होटल में रुकने का खर्चा भी कवर होता है।
- यदि आपका सामान यात्रा के वक्त खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो इंश्योरेंस इसे कवर करने में मददगार होगा।
- यात्रा के वक्त यदि किसी की आकस्मिक मौत हो जाती है तो उस स्थिति में भी ट्रैवल इंश्योरेंस इसे कवर करने सफल होगा।
- कोई व्यक्ति यदि बीमार हो जाता है या फिर उसका एक्सीडेंट होता है तब आपके हॉस्पिटल का सारा खर्चा इसमें कवर हो जाता है।
इतने प्रकार के होते हैं ट्रैवल इंश्योरेंस-
- डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस
- अंतरराष्ट्रीय यात्रा बीमा
- कॉपोरेट ट्रैवल इंश्योरेंस
- छात्र यात्रा बीमा
- वरिष्ठ नागरिक यात्रा बीमा
- परिवार यात्रा बीमा
Comments
Add a Comment:
No comments available.