Hindi English
Login

World Cup Jersey: टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जर्सी हुई लीक, दिखेगा बदलाव

World Cup Jersey: टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप खेल रही है और उसके बाद उसे वर्ल्ड कप खेलना है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 16 September 2023

World Cup Jersey: टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप खेल रही है और उसके बाद उसे वर्ल्ड कप खेलना है. भारतीय टीम ने पिछले 10 सालों में कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है और ऐसे में उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया घर में यह खिताब जीतकर इतिहास रचेगी. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जर्सी नजर आ रही है यानी की इंडियन टीम की जर्सी लीक हो चुकी है। जिसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 

आधिकारिक वर्ल्ड कप जर्सी 

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जर्सी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें बीसीसीआई का लोगो नजर आ रहा है. इस लोगो के ऊपर दो सितारे हैं. हालांकि अभी तक टीम इंडिया की आधिकारिक वर्ल्ड कप जर्सी जारी नहीं हुई है, लेकिन इसकी झलक वायरल हो गई है. ऐसे में फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि इस जर्सी पर दो स्टार क्यों हैं, क्योंकि भारतीय टीम ने एशिया कप में जो जर्सी पहनी है, उसमें फिलहाल तीन स्टार हैं.

जर्सी पर तीसरा सितारा

मिली जानकारी के अनुसार, अब टीम इंडिया आईसीसी 50 ओवर वर्ल्ड कप में जा रही है और अब तक भारत की बात करें तो अब तक दो वनडे वर्ल्ड कप में जीत हुई है और एक 1983 में भारत ने अपने नाम जीत की है और वहीं दूसरा 2011 में, इन रिकॉर्ड्स में दो सितारे दिखाए गए हैं. जबकि फिलहाल टीम इंडिया की जर्सी पर तीसरा सितारा टी-20 विश्व कप 2007 से जुड़ा हुआ है. क्योंकि वनडे विश्व कप आईसीसी का आधिकारिक आयोजन है, इसलिए टीम इंडिया वनडे विश्व कप से जुड़े सितारे ही पहनकर उतर रही है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.