Hindi English
Login

womens World Cup 2022: लगातार 3 हार के बाद इंग्लैड को भारत के खिलाफ मिली पहली जीत

ग्लैड की यह विश्व कप में पहला जीत रही. इससे पहले इंग्लैड 3 मैच हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर काबिज है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 16 March 2022

कल महिला विश्व कप में भारत और इंग्लैड के बीच मैच हुआ. इस मैच को इंग्लैड ने 4 विकेट से जीत लिया. इंग्लैड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. लेकिन भारतीय बल्लेबाज कुछ खास करती नजर नहीं आई और 36.2 ओवर में अपने सारे विकेट खोकर मात्र 135 रन ही बना पाई.

ये भी पढ़ें:- Assam: पुलिस की गोलीबारी में हुई बलात्कार के आरोपी की मौत, 2 महिला पुलिसकर्मी घायल

इसके बाद 136 रन का लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैड की टीम अपने 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. हालांकि इंग्लैड की यह विश्व कप में पहला जीत रही. इससे पहले इंग्लैड 3 मैच हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर काबिज है.

ये भी पढ़ें:- आज ही के दिन सचिन ने रचा था इतिहास, जिसे तोड़ना है नामुमकिन

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो इस टीम को चार मैचों में से 2 हार और 2 जीत मिली है और 4 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.  
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.