Story Content
भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई में होने वाले paytm सीरीज के दूसरे मैच में 372 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दें दी. इस मैच के साथ-साथ भारत ने ना सिर्फ इस सीरीज को अपने नाम किया बल्कि नए टेस्ट रैंकिंग में भी पहले स्थान पर पहुंच गया है. इस मैच के पहले तक ओपनिंग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम न्यूजीलैंड पहले स्थान पर थी. लेकिन अब भारत ने यह स्थान हासिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-Paytm सीरीज: दूसरे मुकाबले में भारत ने नूज़ीलैण्ड को 372 रनों से दी करारी शिकस्त
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत इस जीत के साथ 124 अंक हासिल कर लिया है. वहीं न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट में हार से काफी ज्यादा नुक्सान हुआ और 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर फिसल गई है. न्यूजीलैंड ने पहला स्थान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद पहला स्थान हासिल किया था जोकि 6 महीने बाद आज भारत ने उसे पछाड़ दिया है. वहीं नए टेस्ट रैंकिंग के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया 108 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान 92 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर काबिज है. वहीं श्रीलंका छठे और सॉउथ अफ्रीका सातवें स्थान पर अपनी जगह बनाया हुआ है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.