Story Content
मशहूर सिंगर किशोर कुमार के जुहू स्थित बंगले को विराट कोहली ने लीज पर ले लिया है. यहां उन्होंने एक रेस्टोरेंट खोला है. दिवंगत गायक किशोर कुमार के जुहू स्थित बंगले में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का रेस्टोरेंट शुरू हो गया है. इस रेस्टोरेंट का नाम 'वन8 कम्यून' रखा गया है.
इस रेस्टोरेंट का एलिगेंट लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसे परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए जुहू की सबसे अच्छी जगहों में से एक कहा जाता है. इस रेस्टोरेंट का इंटीरियर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यूजर्स इस खूबसूरत जगह की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस रेस्टोरेंट में विराट कोहली की जर्सी और ऑटोग्राफ भी खास आकर्षण का केंद्र रहता है. हाल ही में यहां कुछ सितारे भी नजर आए हैं. किशोर कुमार के इस बंगले का नाम 'गौर कुंज' है. इसी बंगले में किशोर कुमार रहते थे. अब विराट ने इस बंगले को 5 साल के लिए लीज पर ले लिया है. पिछले कुछ महीनों से इस बंगले को रेस्टोरेंट में बदलने का काम जोरों पर चल रहा था.
विराट कोहली दुनिया के टॉप 100 हाईएस्ट पेड प्लेयर्स में से एक हैं. वह वर्तमान में 30 से अधिक ब्रांडों का समर्थन करता है. एक अनुमान के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 900 करोड़ से ज्यादा है. विराट कोहली ने अपना पैसा कई व्यवसायों में लगाया है. वह यूएई रॉयल्स नाम की एक टेनिस टीम के सह-संस्थापक हैं. इसके साथ ही वह Wrogn ब्रांड और ISL के FC गोवा की को-फाउंडर भी हैं.
किशोर कुमार हिंदी फिल्म उद्योग में एक बड़ा नाम हैं. अपने करियर में, उन्होंने 100 से अधिक संगीत निर्देशकों के साथ 2678 गाने गाए. किशोर कुमार भी अभिनय करते थे. उन्होंने बतौर अभिनेता लगभग 88 फिल्मों में काम किया. करीब 35 साल पहले 13 अक्टूबर 1987 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.