Hindi English
Login

पाकिस्‍तान की पूरी टीम के बराबर है अकेले विराट कोहली की सैलरी, जनिए किसको कितना मिलता है पैसा!

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियो की एनुअल प्लेयर रिटेनरशिप का ऐलान कर दिया है. जहां पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 17 April 2021

भारतीय क्रिकेटर की कमाई को लेकर अक्सर नए-नए आंकड़े सामने आते रहते हैं. कोई विज्ञापनों के जरिये उनकी कमाई की चर्चा करता है तो कोई उनके उपक्रमों की जिसमें उन्होंने पैसे निवेश कर रखे होते हैं. वही बात उनकी सैलरी की भी होती है. इस बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियो की एनुअल प्लेयर रिटेनरशिप का ऐलान कर दिया है. जहां पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर हैं. 

ये भी पढ़े:यूपी में भी लगा वीकेंड लॉकडाउन, बिना मास्क पकड़े जाने पर लगेगा इतने का जुर्माना

भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स में शामिल हैं. अगर उनके विज्ञापन की कमाई को एक बार अलग भी कर दिया जाए तो बीसीसीआई से मिलने वाली उनकी सालाना सैलरी ही पूरी पाकिस्तान टीम की सालानी सैलरी के बराबर है. वही इस वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में विराट कोहली सहित रोहिल शर्मा और जसप्रीत बुमराह ग्रेड ए प्लस में बरकरार हैं. 

जानिए ग्रेड ए, बी, सी में खिलाड़ियों को कितने रुपये मिलते है

बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ए+के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि ग्रेड ए के खिलाड़ियों का करार 5 करोड़ रुपये का है. ग्रेड-बी और सी के खिलाड़ियों को क्रमश: 3 करोड़ और 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. 

ये भी पढ़े:धुमक्खियां इंसानों को काटने के बाद ख़ुद ही क्यों मर जाती हैं, जानिए कारण

इन 3 कैटेगरी में खिलाड़ियों को रखता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

वही पाकिस्तान  क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को 3 कैटेगरी यानी ग्रेड में रखता है. ए ग्रेड के 3 खिलाड़ियों को हर महीने 11 लाख रुपये मिलते हैं. बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी और अज़हर अली इस ग्रेड में शामिल हैं. बी ग्रेड वालो को 7.50 लाख पाकिस्तानी रुपये और सी ग्रेड वालों को 5.50 लाख पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं. पाकिस्तान ने ए कैटेगरी में 3, बी में 9 और सी कैटेगरी में 6 खिलाड़ियों को रखा है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.