Hindi English
Login

ऋषभ पंत के खराब शॉट पर विराट कोहली ने किया गुस्सा

वहीं शिखर धवन के आउट होनें के बाद जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे तब भी भारत की उम्मीद बनी हुई थी कि यह मैच भारत आसानी से जीत जाएगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 24 January 2022

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल भारत को मात्र 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए. जिसमें पहले शिखर धवन और विराट कोहली ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई.

ये भी पढ़ें:- Himachal Pradesh: JCB लेकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़के

वहीं शिखर धवन के आउट होनें के बाद जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे तब भी भारत की उम्मीद बनी हुई थी कि यह मैच भारत आसानी से जीत जाएगा. लेकिन ऋषभ ने आते ही पहले गेंद पर आगे बढ़कर छक्का लगाना चाहा, जिसमें वो असफल रहे और आउट हो गए. 

ये भी पढ़ें:- शरजील इमाम पर चलेगा राजद्रोह का मुकदमा, कोर्ट ने जारी किया आदेश

इसके बाद जब वो पौवेलियन कि ओर लौट रहे थे तभी विराट कोहली काफी गुस्से से उनका तरफ देखे जोकि ये साफ बया कर रहा था कि ऋषभ गलत शॉट खेल बैठे. उन्हें अभी बिल्कुल यह शॉट खेलने की जरुरत नहीं थी. टीम को उनकी इस वक्त काफी जरुरत थी.

ये भी पढ़ें:- आदित्य नारायण ने शेयर की वाइफ श्वेता की बेबी बम्प फलॉन्ट करते हुए तस्वीर, कहा- सपना सच हो गया

आपको बता दें कि भारत बैकफुट पर भी तभी आ गया जब ऋषभ ने अपना विकेट काफी सस्ते में विपक्षीयों को दे दिया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.