Hindi English
Login

विराट कोहली के खेल का नहीं चल पाया जादू, इन दो सालों में नहीं लगाया एक भी शतक

क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली ने अब तक खेलें शानदार खेल है लेकिन 2020, जानिए उनके लिए बुरा साबित हुआ है और इससे पहले भी एक साल ऐसा था जब उनके बल्ले का जादू नहीं चल पाया.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 03 December 2020

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जब से क्रिकेट की दुनिया में अपना कदम रखा है तब से आज तक वह शानदार प्रदर्शन करते आ रहेे है। यही नहीं विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के बराबर शतक लगाकर खेल में कामयाबी हासिल की है लेकिन साल 2020 कहीं न कही विराट कोहली के करियर के लिए बुरा साबित हो रहा है। विराट कोहली के लिए यह पहला साल ही होगा जिसमें उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाए है। वही इसके पीछे का एक कारण  महामारी कोरोना वायरस है जिसके कारण वह इस साल बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए है। 

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच कैनबरा के मनुक ओवल मैदान पर विराट कोहली ठीक से खेल पाए। इसके साथ ही वह सिर्फ 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आपको बता दे कि विराट कोहली ने पहले वनडे में 21 और दूसरे वनडे में 89 रनों की पारी खेली थी। इसी के साथ ये दूसरी बार है जब किसी साल में विराट कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए है। इससे पहले साल 2008 में भी ऐसा हुआ था। वही इस साल दो बार विराट कोहली को जनवरी में जोकि बेंगलुरु में और पिछले हफ्ते सिडनी में जीत हासिल करने के लिए 89 का स्कोर मिला था जिसमें दोनों ही मौकों पर हेजलवुड ने अपना शानदार प्रदर्शन करके इस सीरीज़ के हर मैच में विराट कोहली को आउट किया।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने साल 2020 में सिर्फ नौ वन डे इंटरनेशनल मैच खेले उनमें से छह ऑस्ट्रेलिया और तीन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए थे। इस बार को उनका बैटिंग स्कोर बहुत कम रहा है जोकि इस साल के 47.9 के  का औसत बैटिंग स्कोर की संख्या  बहुत कम है। इसी के साथ यह 2008 के बाद 2020 के सबसे कम स्कोरों में से है। यही नहीं विराट कोहली ने साल 2009 में भारत के फाइनल मैच में पहला वन-डे शतक लगाया था। इसके बाद 2010 में तीन शतक, 2011 में चार और 2012 में शतक की पारी खेलते हुए देखा गया था।

by-ASNA ZAIDI

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.