Story Content
इंडियन कैप्टन विराट कोहली से उनके फैंस हमेशा से ही शानदार पारी की उम्मीद करते हैं। लेकिन यहां देखने वाली बात ये है कि अभी तक 15 महीने में उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ जो चौथा टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है उसमें शतक लगाएंगे लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो पाया है। दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जो मैच खेला जा रहा था उसमें भारत को करारा झटका लगा है। दरअसल चौथे टेस्ट मैच के वक्त विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए।
आखिरी बार विराट कोहली को 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के अंदर शतक बनाते हुए देखा गया था। उन्होंने 136 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस शतक के बाद कोहली ने तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, वनडे और टी 20 इंटरनेशनल की कुल 35 पारियों के अंदर 1286 रन बनाने में सफलता हासिल की थी। इसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं।
इससे पहले जो दो असवर आए थे उसमें भी शतक के लिए फैंस को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था। यानी 2014 में फरवरी से लेकर सितंबर तक 24 पारियों में कोहली ने एक भी शतक नहीं लगाया था। इसके अलावा 2014 में फरवरी से लेकर अक्टूबर महीने तक वो अपनी 25 पारियों में एक भी सेंचुरी नहीं जड़ पाए थे। वही, 2008 में जब उन्होंने डेब्यू किया था उसके बाद 2020 ऐसा साल साबित हुआ था जहां कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ जो टेस्ट मैच इस वक्त चल रहे हैं उसमें विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है। कोहली ने 3 टेस्ट में अब तक 34.40 की औसत से 172 रन बनाने में कामयाबी हासिल की, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। कोहली पिछली 11 पारियों से टेस्ट में शतक नहीं लगा सके हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.