Story Content
भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद ने रविवार को गर्लफ्रेंड फिटनेस और न्यूट्रिशन कोच सिमरन खोसला के साथ शादी के बंधन में बंध गए. उन्मुक्त और सिमरन की शादी में करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे. सिमरन ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी शादी के वीडियो भी पोस्ट किए हैं और खूबसूरत कैप्शन भी लिखे हैं.
ये भी पढ़ें:-नवाब मलिक का समीर वानखेड़े पर हमला, फोटो की शेयर
सिमरन खोसला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "आज हमने हमेशा के लिए एक होने का फैसला किया है." उन्मुक्त और सिमरन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि सिमरन खोसला 'बाटली केनापरीकोट' नाम की कंपनी की मालिक और संस्थापक हैं.
आपको बता दें कि उन्मुक्त चंद ने इसी साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. उन्हें बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन वे उन पर खरा नहीं उतर सके. उन्मुक्त को आईपीएल में दिल्ली और राजस्थान की टीमों में शामिल किया गया था, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. हालांकि, उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम में भी खेलने का मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें:-EPFO का बड़ा फैसला, अब नौकरी बदलने पर नहीं ट्रांसफर कराना होगा PF अकाउंट
वहीं, 28 वर्षीय बाएं हाथ का यह बल्लेबाज संन्यास के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गया है और वहां मामूली लीग क्रिकेट खेल रहा है. उन्होंने हाल ही में बहुत अच्छा काम किया है. उन्मुक्त को बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें कि उन्मुक्त पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर हैं, जो बीबीएल का हिस्सा होंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.