Hindi English
Login

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई वन डे की शुरुआत, रोहित शर्मा इसलिए नहीं बन पाए इसका हिस्सा!

वन डे खेल की शुरुआत हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेल जा रहा है, जानिए क्यों शानदार क्रिकेट रोहित शर्मा नहीं बन पाए इसका हिस्सा।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 27 November 2020

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। टीम इंडिया कई महीनों बाद किसी के खिलाफ कोई सीरीज खेलती हुई नजर आ रही है। लेकिन आईपीएल में मुंबई इंडियन्स को जीत दिलाने वाले कैप्टन रोहित शर्मा इस खेल में भारत का हिस्सा नहीं है। जोकि इस समय कई सारे लोगों के लिए सवाल खड़ा करने का काम कर रही है।

आईपीएल खेलने के बाद रोहित भारत लौट आए। दूसरी ओर विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई और जहां वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित को अपनी चोट की वजह से परेशानी हो रही है। आईपीएल के वक्त भी ये चीज सुर्खियों में बनी रही थी। लेकिन इसके बावजूद रोहित ने गेम शानदार खेल और टीम को जीत हासिल कराई।

रोहित शर्मा इस मामले को लेकर विवादों में घिरते हुए नजर आए। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से लेकर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली तक रोहित शर्मा के  इस मुद्दे पर अपनी बात रख चुके हैं। सौरव गांगुली ने इस मामले में अपनी बात रखते हुए कहा कि रोहित शर्मा सिर्फ 70 प्रतिशत फिट है। उन्हें फिटनेस के चलते ही नहीं टीम में शामिल किया गया है। उनका कहना है कि लोग चोट को नहीं समझते है यही वजह है कि वो बकवास बात करते हैं। इसके अलावा ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि सौरव गांगुली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से क्वारटीन के नियमों में ढील देने को लेकर बात रख सकते हैं ताकि इंशात शर्मा और रोहित शर्मा एडिलेड ओवल में शुरू हो रहे पहले टेस्ट का हिस्सा बन सकें जोकि 17 दिसंबर से शुरु हो रहे हैं।

रोहित शर्मा ने विवाद पर रखी बात

वहीं, अपने ऊपर चल रहे विवाद को लेकर रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है। उनकी हैमस्ट्रिंग इंजरी अब पूरी तरह से सही है। इसके बाद टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने रोहित शर्म को लेकर  अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हम काफी वक्त से वेटिंग गेम को खेल रहे हैं और यह स्थिति बिल्कुल आदर्श स्थिति नहीं है। इस पूरे मामले  पर संशय और भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

बीसीसीआई का ये है बयान

रोहित शेट्टी पर विराट कोहली के बयान को लेकर बीसीसीआई ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि रोहित एनसीए में रिहैब करने में लगे हुए है और 11 दिसंबर को उनका फिटनेस टेस्ट है। जिसके बाद ही टेस्ट सीरीज को लेकर स्पष्टता हासिल होगी।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.