Hindi English
Login

RCB की टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, टोप्ले की जगह आएगा ये खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का नौवां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में होगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खेल - 07 April 2023

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का नौवां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में होगा. आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने ओपनिंग मैच में जीत हासिल कर ली है. वहीं, केकेआर को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी. नीतीश राणा की टीम इस मैच में वापसी करना चाहेगी.

बैंगलोर की टीम

चोटिल रीस टॉपले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ कोलकाता पहुंच गए हैं. लेकिन वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नहीं खेल पाए हैं. उनकी जगह आरसीबी डेविड विली को अंतिम एकादश में शामिल कर सकती है. 2 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में उनके कंधे में चोट लग गई थी. चोटिल होने से पहले उन्होंने दो ओवर की गेंदबाजी में एक विकेट लिया था. लेकिन फील्डिंग के दौरान गेंद को रोकने की कोशिश में उनका कंधा चोटिल हो गया.

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत के साथ आगाज किया है. 2 अप्रैल को बेंगलुरु में मुंबई के खिलाफ मैच में उसने रोहित शर्मा की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 171 रन बनाए. जीत के लिए मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने लक्ष्य को 22 गेंद शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े. डु प्लेसिस ने 43 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. वहीं, विराट कोहली 49 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.