Story Content
भारतीय कुश्ती महासंघ ने मंगलवार को स्टार पहलवान विनेश फोगट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. उन पर टोक्यो ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है. विनेश के अलावा सोनम मलिक को भी नोटिस जारी किया गया है. दोनों पहलवान टोक्यो ओलंपिक में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
विनेश फोगट को टोक्यो ओलंपिक में पदक की बड़ी दावेदार माना जाता था लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वह क्वार्टर फाइनल में ही बाहर हो गई थीं. विश्व की नंबर एक पहलवान विनेश फोगट को महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. विनेश को बेलारूस की पहलवान वैनेसा कलादज़िंस्काया ने हराया.
WFI ने विनेश फोगट को 16 अगस्त तक नोटिस का जवाब देने को कहा है विनेश फोगट टोक्यो ओलंपिक से पहले हंगरी में ट्रेनिंग कर रही थीं और वहां से सीधे टोक्यो गईं. वहां पहुंचने के बाद विनेश ने बाकी खिलाड़ियों की तरह खेल गांव में रहने और बाकी पहलवानों के साथ अभ्यास करने से इनकार कर दिया. इस दौरान विनेश के साथ उनके कोच वोलर अकोस भी थे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.