Story Content
जैसा कि आप सभी को पता ही चल गया था की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप यानि WTC के फाइनल टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान हो चुका था. जिसमें साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से मैच शुरू हो रहे है और ये मैच साउथम्पटन के एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जाने वाला है.
वही 6 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया और ये पूरी जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए सांझा की थी. बता दें कि भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा को जगह मिली है तो वहीं मोहम्मद सिराज और हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है. इसके साथ ही डब्लूटीसी फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनर टीम में जगह दी गई है.
???? NEWS ????
— BCCI (@BCCI) June 17, 2021
Here's #TeamIndia's Playing XI for the #WTC21 Final ???? ???? pic.twitter.com/DiOBAzf88h
आपको बता दें कि ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है इसलिए उन्हें बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे इंडियन टीम इस मुकाबले में दो स्पिनरों और तीन पेसर के साथ उतरने जा रही है. जैसा की हम जानते है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हमेशा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए है तो वहीं इस बार भी वह उसी नंबर पर ही बल्लेबाजी करने वाले है.
WTC फाइनल में नजर आएंगे ये भारतीय खिलाड़ी
WTC फाइनल में जो टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.