Story Content
साउथैम्पटन में आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का पांचवा मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला है. ऐसे में बारिश के कारण अब तक हुए चारों मैच खराब हो चुके है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का फैंस ने लंबे समय से इंतजार किया था. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) महामुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने जमकर अभ्यास किया था.
सभी ने उम्मीद लगाई थी कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह फाइनल मैच काफी रोमांचक होगा. लेकिन साउथहैंपटन के खराब मौसम ने सारा मजा किरकिरा करके रख दिया. वहीं इन 4 दिनों में केवल 141.1 ओवर ही खेले गए हैं. साउथहैंपटन में बारिश रुक गई लेकिन मैदान पर कवर्स है, लेकिन उम्मीद है कि इस पांचवें दिन का खेल शुरू हो सकता है.
हालांकि सुबह साउथैम्पटन में हल्की हल्की बारिश हो रही थी जिसकी वजह से पांचवें दिन का खेल शुरू होने की उम्मीद कम थी. बता दें कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच टॉस में न्यूजीलैंड द्वारा टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के के लिए इनवाइट किया गया था. इसी के साथ पहली पारी में भारतीय टीम ने 217 रन बनाए थे .
Comments
Add a Comment:
No comments available.