Hindi English
Login

टीम इंडिया ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम, आईसीसी टेस्ट की रैकिंग में मिली ये पोजीशन

इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में हराकर टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कांउसिल(आईसीसी) की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। वही आईसीसी की ओर से जारी की गई नई रैकिंग लिस्ट में टीम इंडिया 122 रेटिंग के साथ टॅाप पर है।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खेल - 07 March 2021

इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में हराकर टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट कांउसिल(आईसीसी) की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। वही टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के नतीजे के बाद आईसीसी की ओर से जारी  की गई नई रैकिंग लिस्ट में टीम इंडिया 122 रेटिंग के साथ टॅाप पर है। 

बता दें टीम इंडिया दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड से 4 रेटिंग आगे है। न्यूजीलैंड की 118 रेंटिंग हैं। वही 113 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराने वाली इंग्लैंड 105 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है। 


वनडे रैंकिंग में टींम इंडिया है दूसरे स्थान पर

वनडे रैकिंग की बात करें तो टीम इंडिया 117 रेंटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर इंग्लैंड है। उसकी 123 रेटिंग है वही 116 रेंटिग के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। यीम इंडिया टी-20 रैकिंग में दूसरे स्थान स्थान पर है। उसकी 268 रेंटिंग टॅाप पर काबिज इंग्लैंड से  वह 7 रेंटिंग पीछे है। 267 रेंटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर हैं वही पाकिस्तान 260 रेंटिंग के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

 आपको बता दें टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड चैम्पियनशिप (WTC)के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह धमाकेदार महामुकाबला 18-22 जून तक लॅार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। वही टीम इंडिया WTC की अंक तालिका में पहले स्थान पर रही। उसके 72.2 प्रतिशल और 520अंक रहे है।


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.