Story Content
भारतीय टीम t20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है. लेकिन भारत का सफर कैसा रहा इस विश्व कप में, आइए डालते है एक नजर...
कोरोना के दूसरे लहर आने से क्रिकेट काफी ज्यादा प्रभावित हुआ. आईपीएल के चौदहवें सत्र को बीच में ही रोकना पड़ा था. फिर जब 3 महीने बाद कोरोना का माहौल थोड़ा स्थिर हुआ फिर आईपीएल-14 के बचे हुए मैच और जो टी:20 विश्व कप भारत में होने वाले थे वो फिर UAE में करने का फैसला किया गया.
ये भी पढ़ें:-केजरीवाल सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा 2500 रुपये में इलेक्ट्रिक कनेक्शन
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे, जब तक आईपीएल चला. अभ्यास मैचों में भी भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को आसानी से हरा दिया था. धोनी की मेंटरशिप में लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस बार भारत विश्व कप की प्रबल दावेदार है. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें:-पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे गिरफ्तार, पत्नी का सिर दीवार से टकराया, एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती
जैसे ही वर्ल्ड कप का लीग मैच शुरू हुआ और भारत का पहला मैच पाकिस्तान से हुआ, भारतीय टीम का सारा लय बिगड़ गया. सभी खिलाड़ी जोकि काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे, ना जाने किसकी नजर लग गई. इतिहास बनाने वाली टीम अपने पहले ही मैच पाकिस्तान से हार गई. इसके बाद न्यूज़ीलैंड से हरने के बाद भारतीय टीम लगभग वहीं वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी थी. लेकिन लोगों के दिलों में आस थी कि अफगानिस्तान न्यूज़ीलैंड को हरा देगा और तब भारत सेमीफइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और भारत का सफर सुपर-12 में ही खत्म हो गया.
इसी के साथ विराट कोहली बतौर कप्तान और मुख्य कोच रवि शास्त्री का अंतिम टूर्नामेंट था. अब भारतीय टीम के नए मुख्य कोच भारत के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ होंगे और विराट कोहली अब बतौर बल्लेबाज़ नजर आएंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.