Story Content
सूर्यकुमार यादव ने अपने इंटरनेशनल करियर का शानदार आगाज किया हैं। सूर्यकुमार ने अपनी डेब्यू इनिंग्स में 31गेंदों पर शानदार 57 रन बनाए। इस जबरदस्त पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। सूर्यकुमार को सैम कुरेन ने डेविड मलान के हाथों कैच कराया। यही नहीं सूर्यकुमार की इस पारी की वजह से भारत चौथे टी 20 मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हराने में सफल रहा। सूर्यकुमार को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला है।
बता दें सूर्यकुमार को अपने पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार को लेकर रोहित शर्मा ने साल 2011 में ही एक भविष्यवाणी की थी। रोहित शर्मा ने 10 दिसंबर 2011 को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने चेन्नई में बीसीसीआई अवॅार्ड्स के बाद ट्वीट में लिखा था कि कुछ शानदार क्रिकेटर आने वाले हैं। भविष्य में मुंबई के सूर्यकुमार पर नजरे रखनी होगी।
डेब्यू पारी में फिफ्टी बनाने वाले पांचवें भारतीय
सूर्यकुमार टी 20 इंटरनेशनल में पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे और ईशान किशन ने यह मुकाम हासिल किया है। वही रॅाबिन उथप्पा ने साल 2007 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ डरबन टी20 में 50 रन बनाए थे। इसी विश्व कप में रोहित शर्मा ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली पारी में नाबाद 50 रनों का योगदान दिया।
अजिंक्य रहाणे ने खेली थी 61 रनों की पारी
आपको बता दें कि साल 2011 में अजिंक्य रहाणे ने अपने डेब्यू टी20 मैच में 61 रनों की पारी खेली थी। रहाणे डेब्यू टी20 मैच में अर्धशातक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे मैच में ईशान किशन ने डेब्यू पर शानदार 56 रनों की पारी खेली थी। वही ईशान डेब्यू टी20 मैच में अर्धशातक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे। यही नहीं सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। वही पिछले सीजन के 15 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 480 रन बनाए थे।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिली जगह
इग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शुक्रवार को हो गया। बीसीसीआई ने ट्वीट कर 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में जगह मिली हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.