Story Content
भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों कार दुर्घटना के बाद लगी चोट से उबर रहे हैं. इस बीच, भारत में खेले जाने वाले 2023 विश्व कप से पहले पंत ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी दूसरी जन्मतिथि 05/01/23 लिखी है. पंत ने ये दूसरी जन्मतिथि अपने एक्सीडेंट को लेकर शेयर की है.
Pant has changed his bio on Instagram.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2023
2nd Date of birth on 5th January 2023. pic.twitter.com/ASHOSyakWR
पंत की असली जन्मतिथि
पिछले साल एक कार दुर्घटना में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते समय पंत का एक्सीडेंट हो गया था. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पंत को अस्पताल पहुंचाया. इस दुर्घटना के बाद पंत की कई सर्जरी हुईं. हालांकि, इन दिनों यह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज नेशनल क्रिकेट एकेडमी में है, जहां वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. वहीं पंत की असली जन्मतिथि की बात करें तो वह 4 अक्टूबर 1997 है.
पंत की हालत में सुधार
हादसे के बाद पंत की हालत में काफी सुधार हुआ है. हाल ही में बल्लेबाज ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे थे. पंत एनसीए में अपनी रिकवरी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पंत वर्ल्ड कप तक वापसी कर सकते हैं, हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.