Hindi English
Login

WTC Final: भारत को हरा कर, न्यूजीलैंड ने जीती पहली ICC World Test Championship

भारत बड़ा लक्ष्य देने में रहा नाकाम

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खेल - 24 June 2021

टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप में एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. दुनिया का पहला टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड बन चुका है. न्यूजीलैंड  (New Zealand Cricket Team) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) का खिताब जीत लिया है. फाइनल में उसने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को आठ विकेट से शिकस्त दी. जीत के लिए मिले 139 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर कप्तान केन विलियमसन (52) और रोस टेलर (47) की शानदार पारियों के बूते हासिल कर लिया. ओपनिंग बैट्समैन की खराब बैटिंग के कारण भारत को ये टेस्ट मैच हारना पड़ा. इस वजह से इंडियन क्रिकेट फैंस में मायुसी छाई हुई है.

देखा जाए तो 2013 के बाद भारत कोई बड़ा आईसीसी इवेंट नहीं जीता है. न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतरीन कप्तानी के कारण ये मैच जीतने को मिला. इससे पहले न्यूजीलैंड ने करीब 21 साल बाद फिर से आईसीसी टूर्नामेंट जीता है. उसने साल 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. तब भी उसने फाइनल में भारत को ही हराया था. इसके अलावा भारत के लिए आज का दिन मिक्स्ड रिएक्शन वाला रहा. साल 2013 में ही आज ही के दिन भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती और अब आज ही के दिन टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का मौका हाथ से जाता रहा.

पहले और चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण मैच छठे दिन तक खिंचा जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सुरक्षित दिन रखा था. न्यूजीलैंड ने इसका पूरा फायदा उठाया. पहले उसके गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 170 रन पर समेट दिया और बाद में टेलर (100 गेंदों पर नाबाद 47) और विलियमसन (89 गेंदों पर नाबाद 52) की उत्कृष्ट पारियों से दो विकेट पर 140 रन बनाकर इतिहास रच दिया. शीर्ष बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन भारत की हार का कारण बना जिससे उसका आईसीसी ट्राफी जीतने का इंतजार भी लंबा खिंच गया.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.