Story Content
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इसी संदर्भ में अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा होंगे और टीम की अगुवाई करने वाले हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टीम की घोषणा की.
यहां सबसे ज्यादा खास ध्यान देने वाली बात ये है कि रोहित शर्मा जो कि टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं, वो इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बनते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को दोनों टेस्ट मैचों में खेलते हुए आप नहीं देख सकेंगे. वहीं, बायो-बबल की थकान से राहत दिलवाने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया है. जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली पहले टेस्ट के साथ-साथ टी20 सीरीज में भी टीम के साथ नजर नहीं आएंगे. साउथ अफ्रीका के दौरे को ध्यान में रखते हुए ही इस फैसले को लिया गया है. ऐसे में अब उपकप्तानी का भार चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर आ गया है.
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल-
• 17 नवंबर- पहला टी-20 (जयपुर)
• 19 नवंबर- दूसरा टी-20 (रांची)
• 21 नवंबर- तीसरा टी-20 (कोलकाता)
पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर (कानपुर)
• दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर (मुंबई)
टेस्ट में मौजूद भारतीय खिलाड़ी- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.