Story Content
IPL-2021 से हट चुके कुलदीप की घुटने की सर्जरी सफल रही और अब उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी से पहले लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व करने वाले कुलदीप यादव काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के घुटने की सर्जरी की गई है. वह आईपीएल-2021 के बीच से ही यूएई से वापस लौट आए थे. अब सर्जरी के बाद उन्हें मैदान पर लौटने में काफी वक्त लग सकता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर सर्जरी की जानकारी दी.
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के घुटने में गंभीर चोट लगी थी. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व करने वाले कुलदीप भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी से पहले उन्हें लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा.
कुलदीप यादव ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं इसके साथ ही वह थम्स अप भी कर रहे हैं. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि उनके घुटने पर पूरी तरह बैंडेज लगा हुआ है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.