Story Content
इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई बॉलर वानिंदु हसारंगा ने तबाही मचा दी. हसारंगा को आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में एक लंबी रेस के बाद खरीदा था.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: बैंगलोर की घातक गेंदबाजी, जैक्शन बिना खाता खोले आउट
वानिंदु हसारंगा की फिरकी
आपको बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के वानिंदु हसारंगा की फिरकी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज पानी मांगते दिखे. मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में बिके हसारंगा ने कोलकाता को लगातार झटके दिए और बल्लेबाजी यूनिट की कमर तोड़ दी. अपने चार ओवर के स्पेल में वानिंदु हसारंगा ने सिर्फ 20 रन दिए और कुल चार विकेट लिए. हसारंगा ने कुल 15 डॉट बॉल फेंकी, जबकि उनके स्पेल में सिर्फ दो ही छक्के लगे.
यह भी पढ़ें:UP: फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, एक्सीडेंट में पांच की मौत
वानिंदु हसारंगा सबसे महंगे खिलाड़ी
सूत्रों के अनुसार, वानिंदु हसारंगा ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक जमाई थी और सनसनी बन गए थे. हालांकि उस मैच में श्रीलंका की जीत नहीं हुई थी और अफ्रीका ने मुकाबला अपने नाम कर लिया था. वानिंदु हसारंगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस सीजन में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. बेंगलुरु के लिए विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), हर्षल पटेल (10.75 करोड़) और वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़) सबसे महंगे प्लेयर हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.