Story Content
लखनऊ सुपरजायंट्स ने टीम के कप्तान केएल राहुल को रिप्लेस करने का ऐलान कर दिया है. लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे करुण नायर को टीम ने मौका दिया है. राहुल चोट के कारण आईपीएल 2023 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. राहुल अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे.
खिलाड़ियों की नीलामी
लखनऊ सुपरजाइंट्स ने प्रेस रिलीज जारी कर करुण नायर को टीम में शामिल करने की जानकारी दी. फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा कि केएल राहुल की जगह करुण नायर आईपीएल के बाकी बचे मैचों के लिए टीम से जुड़े हैं. आईपीएल 2023 के लिए पिछले साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में करुण नायर को कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 50 लाख था. जिस पर वे शामिल हैं.
टेस्ट में तिहरा शतक
बता दें कि भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर अच्छी शुरुआत के बाद अपनी फॉर्म से भटक गए. जिसके चलते उन्हें न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि आईपीएल से भी बाहर होना पड़ा. पिछले साल आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद करुण नायर का इमोशनल ट्वीट अब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में नायर ने लिखा, 'प्रिय क्रिकेट कृपया मुझे एक और मौका दें.' अब आखिरकार दूसरा मौका मिलने के बाद इस ट्वीट की हर तरफ चर्चा हो रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.