Hindi English
Login

आईपीएल के मेगा ऑक्शन की जारी हुई तारीख

11,12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना लगभग तय है. 15वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ीयों के नाम जारी कर दिए है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 23 December 2021

11,12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना लगभग तय है. 15वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ीयों के नाम जारी कर दिए है. अब अगले साल से आईपीएल में खेलने वाली नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद को अपने 3 खिलाड़ीयों के नाम जारी करेंगे. 

ये भी पढ़ें:-कंगना रनौत साड़ी और पर्ल नेकलेस पहनकर पहंची पुलिस स्टेशन, जानें क्या रही वजह?

2022 से आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें खेलेंगे. नई टीमों की बात करें तो लखनऊ की टीम गोयनका ग्रुप ने खरीदा है तो वहीं अहमदाबाद की टीम CVC ग्रुप ने लगभग खरीद ली है. अगले साल आईपीएल का आयोजन भारत में ही होना है.   

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.