Story Content
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. खेले गए मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 54 रनोंं से हार का सामना करना पड़ा. पहले 6 मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने फॉर्मे में वापसी करते हुए 37 गेंदों में अपने IPL करियर का 8वां अर्धशतक पूरा किया है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: जीत के रथ पर सवार हैदराबाद, पंजाब किंग्स 7 विकेट से हारी
गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स
आपको बता दें कि, आईपीएल 2022 के 29वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में नहीं खेल रहे है. उनकी जगह राशिद खान कप्तानी कर रहे है. पहले 6 मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने फॉर्मे में वापसी करते हुए 37 गेंदों में अपने IPL करियर का 8वां अर्धशतक पूरा किया है.
यह भी पढ़ें:14 महीने का बच्चा बना गूगल बॉय, 26 देशों का झंडा पहचान कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
राशिद ने टॉस जीता
मिली जानकारी के अनुसार राशिद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 5 मैच में 8 पॉइंट के साथ गुजरात टेबल में टॉप पर है. वहीं रविंद्र जडेजा की चेन्नई सुपर किंग्स को 5 मैच में सिर्फ एक जीत मिली है. टीम ने अपने पिछले मुकाबले में बैंगलोर को हराया था. यही वजह है की चेन्नई के लिए यह काफी मुश्किल मुकाबला साबित होगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.