Story Content
कल हुए मैच में बर्थडे बॉय ऋषव पंत को गिफ्ट में जीत मिली. चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा कर दिल्ली कैपिटल्स अब टॉप पर पहुंच गयी है. अक्षर पटेल को उनकी किफायती गेंदबाज़ी के लिए "मैन ऑफ़ दी मैच" चुना गया.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 136 रन ही बना पायी. ऋतुराज गायकवाड़ जोकि बहुत ही अच्छे फॉर्म में है, कल उनका बल्ला नहीं बोला और मात्र 13 रन बनाकर वापस पवेलियन चले गए. डुप्लेसिस भी 10 रन बनाकर कर आउट हुए. सुरेश रैना की जगह पर रोबिन उथप्पा को खेलाया गया और उन्होंने 19 रन की पारी खेली. रायुडू की नाबाद 55 रनों की पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दिल्ली के गेंदबाज़ एनरिच नोर्टजे,आवेश खान, आश्विन ने चेन्नई के 1-1 विकेट लिए.
137 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए आसान लक्ष्य भी मुश्किल नजर आ रहा था. ओपनर पृथ्वी शॉ ने 18 , धवन 39 रन का अहम योगदान दिया. शिमरॉन हेटमायर का 18वें ओवर में कैच छूटने के बाद चेन्नई के हाथ से मैच भी छूट गया. हलाकि चेन्नई के गेंदबाज़ों ने बहुत ही अच्छी गेंदबाज़ी की. रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए तो वहीं दीपक चाहर और जोश हैज़लवूड ने दिल्ली के 1-1 विकेट लिए.
अंक-तालिका में दिल्ली कैपिटल्स अब चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे स्थान पर खिसकाकर खुद पहले स्थान पर 20 अंकों के साथ पहुंच गयी है. हलाकि अभी दोनों टीम के एक-एक मैच बचे है, तो अगर अगली मैच में कुछ उलट-फेर होता है तो चेन्नई अभी भी पहले स्थान पर पहुंच सकती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.