Story Content
Indian Cricketer Tilak Varma: भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी तिलक वर्मा चर्चा का विषय बने हुए हैं. तिलक ने डेब्यू करते हुए तीनों मैचों में बड़ा योगदान दिया है. वही तिलक ने अपने डेब्यू से सभी को हैरान कर दिया है. इस टी20 मैच में जहां संजू सैमसन, ईशान किशन जैसे अन्य खिलाड़ी कुछ नहीं कर सके तो वहीं इस 20 साल के युवा खिलाड़ी ने अपने बल्ले से सभी को बोलकर रख दिया है. इसका नतीजा तिलक वर्मा को भी मिला है, तिलक ने अब आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है.
तिलक का फॉर्म
तीसरे और निर्णायक मैच में 49 रन बनाने वाले इस युवा बल्लेबाज ने आईसीसी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है, तिलक वर्मा सीधे 12 पायदान ऊपर पहुंच गए हैं. जिसके बाद तिलक सीधे 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं अगर मैचों पर नजर डालें तो इस युवा खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ तीन ही मैच खेले हैं. अब माना जा रहा है कि अगर तिलक का फॉर्म ऐसा ही रहा तो वह जल्द ही इस लिस्ट में और छलांग लगा सकते हैं। इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर हैं.
रेटिंग प्वाइंट
वहीं आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हो गया है. दूसरे स्थान पर पड़ोसी देश के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल है. मोहम्मद रिजवाल ने 811 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली है. पहले और दूसरे स्थान के बीच करीब 100 अंकों का अंतर है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम शामिल है. बाबर 756 अंकों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.