Hindi English
Login

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड से चुपचाप की शादी, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

एक दूजे के हुए शिवम-अंजुम

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खेल - 17 July 2021

भारतीय क्रिकेट टीम से एक विकेट आउट हो गया. अब वो अपनी नई पारी संभालने के लिए बेकरार है. दरअसल, ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है. उनकी गर्लफ्रेंड का नाम अंजुम खान (Anjum Khan) है. दोनों ने मुंबई (Mumbai) में एक बेहद निजी समारोह में शादी कर ली. शिवम दुबे ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है.

एक दूजे के हुए शिवम-अंजुम

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने ट्विटर (Twitter) पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमने प्यार से प्यार किया जो मोहब्बत से ज्यादा था. और अब हमारी हमेशा की जिंदगी शुरू होती है, जस्ट मैरिड 16-07-2021.'

 सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. उन्होंने शिवम को बधाइयां दी हैं. कई यूजर्स ने मीम्स के साथ बधाई दी है.तस्वीरों में भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे (Shivam Dube) अपनी वाइफ अंजुम खान (Anjum Khan) को अंगूठी पहना रहे हैं. शादी के पूरी होने के बाद दूल्हा और दुल्हन दुआओं में हाथ उठाए हुए हैं. वरमाला के साथ ये कपल बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं.

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपना पहला इंटरनेशल मैच (T20I) नवंबर 2019 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेला था. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से 13 टी-20 इंटरनेशनल और 1 वनडे मैच में हिस्सा लिया. आखिरी बार वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में नजर आए थे. शिवम दुबे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनकी स्टाइल से फैंस काफी प्रभावित रहते हैं.


 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.