भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. अहमदाबाद में खेला गया भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का चौथा मैच ड्रॉ पर छूटा. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 480 रन बनाए. जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाकर बढ़त बना ली थी. इसके बाद मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. यह मैच आखिरी दिन ड्रॉ रहा था.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर
अहमदाबाद टेस्ट में अब सिर्फ एक सेशन का खेल बचा है. ऑस्ट्रेलिया ने दो सत्र में सिर्फ दो विकेट गंवाए. टी तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 158 रन है. लाबुशेन 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ ने अभी तक खाता नहीं खोला है. भारत के लिए अश्विन और अक्षर ने एक-एक विकेट लिया है. 3.30 बजे दोनों टीमें ड्रॉ के लिए राजी हो सकती हैं.
आखिरी सेशन का खेल
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी सेशन का खेल शुरू हो चुका है. स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी मैदान पर है. भारतीय सरजमीं पर यह स्मिथ की आखिरी टेस्ट पारी हो सकती है. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 2027 में भारत का दौरा करेगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.