Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Sport: विराट कोहली की बतौर टी20 कप्तानी रही शानदार, जानिए उनका वनडे व टेस्ट रिकॉर्ड

विराट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी की बात करें तो उनका अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है और टीम इंडिया ने उनकी अगुआई में जानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खेल - 16 September 2021

विराट की कप्तानी 

विराट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी की बात करें तो उनका अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है और टीम इंडिया ने उनकी अगुआई में जानदार प्रदर्शन किया है. कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान अब तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में किया है जिसमें से उन्हें 27 मैचों में जीत मिली है और वही 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. जिनमे से  2 मैच टाई हुए थे और 2 मैच का रिजल्ट नहीं आया था. उनके जीत का प्रतिशत 65.11 का रहा है. विराट कोहली ने बतौर कप्तान भारत में कभी भी कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई हैं.

टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ेंगे कैप्टन कूल

आगामी 2021 टी20 विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ेंगे कैप्टन कूल. ये सुनकर उन के फैन्स काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि वह संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले आगामी टी 20 विश्व कप के बाद भारत के टी20I कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे.

इमोशनल पोस्ट की इमोशनल बाते 

1:- विराट कोहली ने लिखा "मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने न सिर्फ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया बल्कि अपनी पूरी क्षमता से इसकी कप्तानी भी की.

2:- हर किसी का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने इस कप्तानी के दौर में मेरा समर्थन किया.

3:-साथी खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमिटी, कोचो और हर किसी ने जिसने भारतीय टीम के लिए प्रार्थना की मैं उनका शुक्रिया करता हूं." 

 विराट कोहली ने अपने इस फैसले की घोषणा आईपीएल 2021 की शुरुआत से 3 दिन पहले गुरुवार शाम को यूएई में भी की, जहां वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी करेंगे.

विराट कोहली ने कहा कि एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी और कप्तान होने का कार्यभार आखिरकार उन पर आ गया है और इसलिए वह विश्व कप के अंत में T20I कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे, जो कि भारत के कप्तान के रूप में उनका पहला होगा. उन्होंने इससे पहले तीन आईसीसी आयोजनों - 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 विश्व कप और उद्घाटन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में देश का नेतृत्व किया था. भारत को हालांकि तीनों नॉकआउट मैचों में हार का सामना करना पड़ा

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.