Hindi English
Login

फाइनल में ना होती ये गलतियां तो बदल जाता रिजल्ट, टीम इंडिया जीत जाती खिताब

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब जीत लिया. वहीं, फाइनल में भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खेल - 15 June 2023

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब जीत लिया. वहीं, फाइनल में भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में शानदार शतक जड़े. दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक समय 76 रन पर 3 विकेट खोकर, लेकिन स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड की साझेदारी ने कंगारुओं को मुश्किल से निकाल लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए.

टीम इंडिया के गेंदबाज 

अगर भारतीय गेंदबाज स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड को जल्दी आउट कर देते तो कंगारू टीम शायद जल्दी आउट हो जाती, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज दोनों बल्लेबाजों को जल्दी आउट नहीं कर पाए. वहीं, दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शतकीय पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 150 रन के आंकड़े को पार किया. जबकि स्टीव स्मिथ 121 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. खासकर तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में टीम इंडिया महज 296 रनों पर सिमट गई थी. स्कॉट बोउलाडे को पहली पारी में 2 सफलता मिली. इस तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल और श्रीकर भरत को आउट किया.

विराट कोहली और रवींद्र जडेजा

वहीं, भारत की दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड ने 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट लिए. शुभमन गिल के अलावा इस तेज गेंदबाज ने विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को आउट किया. इस तरह स्कॉट बोलैंड ने मैच में 5 विकेट लिए.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.