Story Content
आईपीएल का 19 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. इस सीजन में पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले को 'गुरु' और 'शिष्य' के बीच का टकराव के रुप में माना जाता है. आईपीएल में जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच अपने अंजम तक पहुंच जाता है.एक तरफ कप्तान कूल एमएस धोनी होंगे तो दूसरी तरफ आक्रामक विराट कोहली हैं. ऐसे में यह मुकाबला और भी खास हो जाएगा. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं. चेन्नई ने अपनी पहली हार के बाद से लगातार तीन मैच जीते हैं, लेकिन आरसीबी अब तक अजेय रही है. प्वाइं टेबल में पहले नंबर पर मौजूद आरसीबी पहले स्थान पर बने रहने की हरसंभव कोशिश करेगी. आरसीबीने चार मैचों में से अब तक लगातार मैच जीते हैं जबकि सीएसके ने चार में से तीन मैच जीते हैं.
ये भी पढ़े:Mahavir Jayanti 2021: महावीर जंयती के खास मौके पर आप अपनों को दें कुछ तरह से शुभकामनाएं
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीते इतने मैच
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. इस दौरान चेन्नई ने जहां 16 मैच जीते हैं, वहीं आरसीबी को सिर्फ 9 मैचों में ही जीत मिली है.
बेहद मज़बूत हैं दोनों टीमें
इस साल चेन्नई और बैंगलोर दोनों ही बहुत मजबूत टीम हैं. इस साल ग्लेन मैक्सवेल के आने से आरसीबी की बल्लेबाजी में मजबूती आ गई है. दरअसल, विराट कोहली और देवदत्त पडिकल ओपनिंग, चार नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल और पांच नंबर पर एबी डिविलियर्स इस टीम की ताकत हैं वहीं, मोहम्मद सिराज ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलकर उनका काफी मनोबल बढ़ाया है. वहीं, टीम में काइल जैमीसन और केन रिचर्डसन के रूप में दो विदेशी गेंदबाज भी हैं. साथ ही, पर्पल कैप धारक हर्षल पटेल भी टीम में एक मजबूत कड़ी हैं.
वहीं अगर चेन्नई की बात करें तो फाफ डू प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना और एमएस धोनी इस टीम की बल्लेबाज़ी की ताकत हैं. वहीं रविंद्र जडेजा और सैम कर्रन जैसे ऑलराउंडर टीम को संतुलन देते हैं. तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर के रूप में प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं. इस साल टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, वॉशिंगटन सुंदर, केन रिचर्डसन/डैनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर और लुंगी नगिदी.
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज शाम होगा मुकाबला
आईपीएल 2021 का 20वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल की टीम पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो मैच जीतकर इस मैच में प्रवेश करेगी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस मैच में दिल्ली की तालिका भारी दिख रही है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी मैच में बेहतरीन टच में दिख रहे थे. साथ ही कगीसो रबाडा और रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी से उनकी गेंदबाजी भी अच्छी रही है. वहीं युवा तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान भी इस साल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं, जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे थे.
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने मिडिल ऑर्डर की विफलता के कारण तीन हार के साथ शुरुआत करने के बाद पिछले मैच में जीत दर्ज की, जिसमें केन विलियमसन की वापसी हुई. स्पिन के अनुकूल चेन्नई के विकेट पर और मिश्रा और अश्विन की पसंद के विपरीत उनकी बल्लेबाजी में अहम भूमिका होगी. अगर हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाना है तो उसके किसी बल्लेबाज को अंत तक टिकना होगा. हैदराबाद की ताकत उसका स्पिन विभाग है.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम की पिच इस साल दूसरी पारी में काफी स्लो हो जाती है. यहां पहली पारी में भी बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल रहता है. इस मैच में भी स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी. साथ ही टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.
ये भी पढ़े:महाकाल की नगरी उज्जैन में कोरोना मरीजों के अधजले शवों को खा रहे है कुत्ते, जमीन पर जल रहीं चिताएं
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी है. हालांकि, मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं. जो टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी, उसकी जीत की ज्यादा संभावना है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, आर अश्विन, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा और आवेश खान.
Comments
Add a Comment:
No comments available.