Story Content
भारत में कोरोना संक्रमण का खतरा भले ही कम हो गया हो और मैदान पर क्रिकेट मैच के लिए दर्शकों को इजाजत मिलने लगी हो, लेकिन अभी भी खिलाड़ी बायो-सुरक्षित बबल में रहते हैं, जिसमें चूक की गुंजाइश नहीं होती. इसके बावूजद भारत और श्रीलंका बीच बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इस बबल को भेदकर कुछ दर्शक मैदान में घुस गए और विराट कोहली के साथ फोटो खिंचाने लग गए. इसके बाद कुछ देर के लिए मैदान में उन तीन फैंस और सुरक्षाकर्मियों के बीच चूहे-बिल्ली जैसा भाग-दौड़ का खेल शुरू हो गया.
King Kohli Fans Mass ????????????
— Virat Kohli Trends™ (@TrendVirat) March 13, 2022
3 Fans Jumped the Security Fence to meet their Idol @imVkohli ???? pic.twitter.com/T3vc4dnpqF
ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, बोले- बल्लेबाज उनका सामना करना नहीं चाहते
बेंगलुरू में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन के आखिरी मिनटों में ये घटना हुई. मैदान की सुरक्षा में सेंध लगाकर विराट कोहली के तीन फैन मैदान के अंदर घुस आए. उस वक्त श्रीलंका की दूसरी पारी चल रही थी. इस दौरान उनमें से एक सेल्फी खींचने में सफल रहा, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर भगा दिया. यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के छठें ओवर में हुई जब मोहम्मद शमी की गेंद लगने के बाद कुसाल मेंडिस उपचार करा रहे थे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.