Story Content
फैंस पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को काफी मिस कर रहे हैं. टीम इंडिया की हर हार के बाद फैंस धोनी को याद करते हैं. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान थे, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई थी. धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
Lucky fan got Thala @MSDhoni 's autograph ????❤️#MSDhoni • #WhistlePodu • #Dhoni pic.twitter.com/rN4DuPVMoZ
— Karnataka Dhoni Fans Association™ ???? (@DhoniKarnataka) December 11, 2022
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
संन्यास के बाद धोनी किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. कभी वह गोल्फ खेलते नजर आते हैं तो कभी कोई और खेल. अब उनका एक अनोखा वीडियो उनके सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी अपने एक फैन को ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं.
फैन को अनोखे अंदाज में ऑटोग्राफ
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी अपने एक फैन को अनोखे अंदाज में ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं. धोनी अपने फैन को किसी कागज, बैट या बॉल पर नहीं बल्कि अपनी टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ दे रहे हैं, जिसे उन्होंने पहन रखा है. धोनी पीठ पर ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं. लोगों को थाला का यह अंदाज काफी अलग लगा. ऑटोग्राफ लेने वाला धोनी के सामने खड़ा है. इससे पहले शायद ही आपने किसी को इस अंदाज में ऑटोग्राफ देते देखा होगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.