Story Content
प्लेऑफ के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर चूका है. इस मुकाबले के बाद एक भावुक करने वाला नजारा दिखा. धोनी ने अपनी एक छोटी सी फैंस को बॉल पर साइन कर उसे दिया.
दरअसल, बात यह हुई कि चेन्नई के जब अंतिम के कुछ बचे ओवरों में विकेट गिरने शुरू हुए तब उस छोटी सी फैंस को लगा कि चेन्नई यह मैच गवां देगी, जिस वजह से वो बच्ची फुट फुट कर रोने लगी. इसके बाद मैदान पर बैटिंग कर रहे चेन्नई के सुपर कूल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी आतिशी पारी से मैच जीता दिया और तब उस बच्ची के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा.
Being a fan of MSD is an imotion! ♥#Dhoni @msdhoni pic.twitter.com/EZyYjLjRwS
— A n j u (@Anjuvj3) October 10, 2021
फिर जब मैच खत्म होने के बाद धोनी ने ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर पृथ्वी शॉ से वार्तालाप कर रहे थे तभी धोनी ने एक बॉल पर अपना साइन किया और उस नन्ही फंस के पास बॉल फेंक दी, जोकि ड्रेसिंग रूम के ऊपर पवेलियन के स्टैंड्स में बैठी थी. धोनी ने जैसे ही गेंद फेंका, उस बच्ची का भाई उस गेंद को पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों भाई-बहन गेंद के लिए झगड़ते दिखे. उसके बाद बच्चे की मां ने समझाया और फिर भाई ने अपनी बहन को गेंद देकर खुश किया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.