Hindi English
Login

कपिल देव ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के इस कमेंट पर ली क्लास, जानें पूरा मामला

भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव को विराट कोहली के इस बयान ने चकित कर दिया कि "भारतीय टीम टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए पर्याप्त बहादुर नहीं थी " .

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खेल - 01 November 2021

भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव को विराट कोहली के इस बयान ने चकित कर दिया कि "भारतीय टीम टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए पर्याप्त बहादुर नहीं थी " इसलिए उन्हें इस हार का सामना करना पड़ा . 


ये भी पढ़े : याद आए कप्तान धोनी, 'मुझे एक कंधा चाहिए था, जो मेरे क्रिकेट कैरियर में उन्होंने मुझे कई बार दिया'

कोहली के बयान से नाखुश कपिल


आपको बता दें कि विश्व कप विजेता कपिल देव ने विराट कोहली के इस बयान को एक बहुत ही कमजोर बयान कहा है और मुख्य कोच रवि शास्त्री को मेंटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए .


ये भी पढ़े :  T 20 World Cup: भारत की हार: जिम्मेदार कौन?


भारत रविवार रात दुबई में न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार गया, जिससे सेमीफाइनल में जगह बनाने की उनकी संभावना गंभीर रूप से खतरे में पड़ गई। 62 वर्षीय पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि UAE में जो हो रहा है उसकी जिम्मेदारी बड़े नामों को लेनी होगी . 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.