Hindi English
Login

BCCI ने तय कर दी आईपीएल मैच की तारीख, जानिए कब होगा पहला मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए 22 मार्च से मई के अंत तक टाइम विंडो तय की है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 19 December 2023

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए 22 मार्च से मई के अंत तक टाइम विंडो तय की है. देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. अभी इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है. इसका असर आईपीएल पर भी पड़ेगा. इसी वजह से अभी तक आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आईपीएल 2024 का आयोजन 22 मार्च से मई के अंत के बीच किया जा सकता है.

विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता

क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के लिए विंडो तय कर ली है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इसके साथ ही विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी सामने आई है. जोश हेज़लवुड को छोड़कर अधिकांश ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

खिलाड़ियों का नाम नीलामी में शामिल नहीं

बांग्लादेश के खिलाड़ी तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों का नाम नीलामी में भी शामिल नहीं होगा. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट वेस्टइंडीज, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड क्रिकेट और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भी बीसीसीआई से कहा है कि उनके खिलाड़ी पूरे आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी. इसको लेकर सभी टीमों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. टीमों ने नीलामी से पहले खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट भी जारी की थी. इस बार आईपीएल नीलामी में 333 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें से 10 टीमें 77 खिलाड़ी खरीद सकेंगी. विदेशी खिलाड़ियों के लिए 30 स्लॉट रखे गए हैं. इन खिलाड़ियों पर करीब 263 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.