Story Content
पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था इसके बाद पाकिस्तान में अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। बता दें कि, टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 30 अगस्त को रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। टीम ने अबरार अहमद और कामरान गुलाम को मैच में मौका दिया। अबरार तेज गेंदबाज है तो वहीं कामरान ऑलराउंडर का रोल निभाते हैं।
पहले टेस्ट में हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान और बांग्लादेश के होने वाले मैच में अब कामरान और अबरार को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा बोलिंग ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी टीम में जगह मिल गई है। फिलहाल, उनकी फिटनेस को देखने के बाद ही यह फैसला लिया जाएगा। बता दें कि, पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा दिया था।
कामरान का खेल प्रदर्शन
पाकिस्तान के लिए कामरान वन डे डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन अभी तक टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। खिलाड़ी के पहले मुकाबले की बात करें तो उन्होंने 16 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं।
अबरार का खेल प्रदर्शन
पाकिस्तानी टीम के लिए अबरार 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 38 विकेट लगाए हैं और तीन t20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने दो विकेट लिए हैं अब वह बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे।
Comments
Add a Comment:
No comments available.