Hindi English
Login

इस क्रिकेटर के फोन से मिले बच्चों के अश्लील वीडियो, Pakistan में भी खेल चुके हैं घरेलू क्रिकेट

एक Cricketer पर बेहद ही शर्मनाक आरोप लगे हैं. जानिए किस खिलाड़ी के फोन से मिले बच्चों के अश्लील वीडियो.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 18 May 2021

एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर (Australian Cricket) सुर्खियों में बना हुआ है. इस बार उसके एक खिलाड़ी पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं, जिसके चलते वो सुर्खियों में है. आरोप लगाया गया है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एरॉन समर्स (Aaron Summers) ये काम करते हैं. वह इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में मौजूद है और उन्हें सोमवार को डारविन कोर्ट में पेश किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Corona की धीमी पड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए 2 लाख 63 हजार केस

इस वक्त दो अलग-अलग आरोप बाल उत्पीड़न के तेज गेंदबाज पर लगे हैं. दरअसल पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए समर्स पर पुलिस की ओर से ये आरोप लगाया गया है कि उनके मोबाइल फोने में बाल उत्पीड़न के वीडियो मौजूद हैं. इस मामले में क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के बयान के हवाले से सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने कहा कि एनटी क्रिकेट को इस बात की जानकारी दी गई है और हमारे सदस्य की सुरक्षा नीति के तहत कार्रवाई की गई है. संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी है और अब मामला पुलिस के पास पहुंचा हुआ है.


ये भी पढ़ें: Coronavirus से लंबी लड़ाई के बाद Dr KK Aggarwal का हुआ निधन, वैक्सीन की लगी थी दोनों डोज

सीनियर सर्जेंट पॉल लॉसन ने उसकी हरकत को वीभत्स बताया है. उन्होंने अपनी बात में कहा यह बर्ताव वीभत्स है. बच्चों को अपने बचपन का पूरा आंनद लेने का मौका मिलना चाहिए. न कि किसी नीच व्यक्ति के कुत्सित इरादों के साथ उन तक पहुंचने का डर होना चाहिए. आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि समर्स अबु धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिटर्स के लिए खेले थे. उन्होंने पाकिस्तान में भी घरेलू क्रिकेट खेला हुआ है. ऐसा करने वाले वो पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. वैसे देखा जाए तो ये मामला काफी ज्यादा गंभीर है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.