Hindi English
Login

Asia Cup 2023: इंडियन कोच ने हार्दिक पांड्या की जमकर की तारीफ, जानिए डिटेल

Asia Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम एशिया कप फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 15 November 2023

Asia Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम एशिया कप फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. भारतीय टीम ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. वहीं, इसके बाद टीम इंडिया ने दाशुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम को हराया. इस तरह भारतीय टीम 4 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच गई है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने हार्दिक पंड्या पर बड़ा बयान दिया है.

हार्दिक पंड्या की खूब तारीफ

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह से गेंदबाजी की वह सराहनीय है. पारस म्हाम्ब्रे ने हार्दिक पंड्या की खूब तारीफ की. खासकर, हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी. श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने 5 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने अपनी शानदार इनस्विंग से बाबर आजम को अपना शिकार बनाया था.

बल्लेबाजी का फैसला

भारत-श्रीलंका मैच की बात करें तो दाशुन शनाका की टीम को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन मेजबान श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में सिर्फ 172 रन पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम ने यह मैच 41 रनों से जीत लिया. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.