Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

IND vs AUS के बीच चल रहे सिडनी टेस्ट में Rishabh Pant ने किया कमाल, तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

IND vs AUS के बीच चल रहे सिडनी टेस्ट में Rishabh Pant ने किया कमाल, तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का फाइनल टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा। ये टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच चल रहा था। विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद ऋषभ पंत ग्राउंड में आए। उस समय भारतीय टीम के 59 गेंदों पर 3 विकेट गिर चुके थे। ऋषभ पंत ने आते ही ऑस्ट्रेलिया के बॉलर स्कॉट बोलैंड की पहली बॉल पर पहला छक्का लगाया।उनकी इस शानदार परफॉरर्मेंस से भारतीय दर्शकों में उत्साह बढ़ा गया।

Advertisement
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खेल - 04 January 2025

IND vs AUS के बीच चल रहे सिडनी टेस्ट में Rishabh Pant ने किया कमाल, तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का फाइनल टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा। ये टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच चल रहा था। विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद ऋषभ पंत ग्राउंड में आए। उस समय भारतीय टीम के 59 गेंदों पर 3 विकेट गिर चुके थे। ऋषभ पंत ने आते ही ऑस्ट्रेलिया के बॉलर स्कॉट बोलैंड की पहली बॉल पर पहला छक्का लगाया।उनकी इस शानदार परफॉरर्मेंस से भारतीय दर्शकों में उत्साह बढ़ा गया। इतना ही नहीं विदेशी टेस्ट मैच में ऐसा दूसरी बार हुआ। इंडियन टीम के बैट्समैन द्वारा पहली पारी में पहला छक्का लगाने का ये सातवां मामला था।

Rishabh Pant की शानदार Batting

 ऋषभ पंत ने इस टेस्ट मैच में अपना अर्धशतक लगाया। उन्होंने 29 बॉलो पर 50 रन बना  कर अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस पारी में पंत ने 6 चौके, 4 छक्के लगाए और 61 रन खेला कर ऋषभ पंत पैट कमिंस की गेंद से आउट हो गए

तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

इसी के साथ ऋषभ पंत ने कपिल देव का 43 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। ऋषभ पंत अब पहले ऐसे भारतीया क्रिकेटर बना गए है जिन्होंने सिडनी टेस्ट में अपना अर्धशतक पूरा किया है लेकिन पंत इस मैच में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ नही पाए। पंत ने पहले भी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में 28 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया था।

सिडनी टेस्ट में सबसे जल्दी अर्धशतक बनाने वाले  भारतीय खिलाड़ी

30 बॉल: कपिल देव - 1982

31 बॉल: शार्दुल ठाकुर - 2021

28 बॉल: ऋषभ पंत -2022

29 बॉल: ऋषभ पंत -2025

 

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.