Hindi English
Login

भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, जानिए अब तक का अपडेट

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2-2 मैच खेल चुकी हैं. अब इन दोनों टीमों का अगला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ होने वाला है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 13 October 2023

इस समय आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का मैच काफी दिलचस्प हो चुका है। अभी तक भारत और पाकिस्तान ने दो-दो मैच खेल भी लिया है। वहीं अब दोनों टीमों का मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ होने वाला है। यह मैच देखने लायक तब होगा जब 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें एक साथ भिड़ेगी। आपको बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस मैच को देखने के लिए बेताब है।

दिलचस्प आंकड़े जानना जरूरी 

इस मैच के शुरू होने से पहले कुछ दिलचस्प आंकड़े जान लेना बहुत जरूरी माना जा रहा है। चलिए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कितने मैच खेले गए हैं और इन सभी माचो में किस टीम ने जीत हासिल की है। आपको बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 134 वनडे मैच हुए हैं। जिसमें से भारत ने 56 मैच जीत लिए हैं और पाकिस्तान ने 73 मैचों पर जीत हासिल की है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

भारत और पाकिस्तान का वनडे मैच का इतिहास ऐसा भी रहा है। जिसमें से पांच मैचों का अभी तक कोई नतीजा ही सामने नहीं निकला था। सोचने वाली बात तो यह है कि कोई भी मैच अभी तक टाई नहीं हुआ है। आपको बता दे की घरेलू पिचों पर भारत में 11 मैच जीते हैं। वहीं पाकिस्तान का आंकड़ा देखा जाए तो पाकिस्तान ने घरेलू पिच पर वनडे मैच में 14 बार भारत को हराया है।

पाकिस्तान के खिलाफ 11 वनडे

इतना ही नहीं भारत-पाकिस्तान के अगले मैच में भारत-पाकिस्तान जाकर पाक को 11 वनडे मैच हार चुका है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने भी भारतीय पिचों पर 19 मैच जीते हैं। इतना ही नहीं भारत और पाकिस्तान ने कई स्थानों पर वनडे मैच खेले हैं। आपको बता दे कि भारत ने तटस्थ स्थान पर पाकिस्तान को 34 मैचों से हराया है और पाकिस्तान ने भारत को 40 बार हराया है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.